नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर कहा है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत कुछ जनीतिक दल अपने सियासी लाभ के लिए छात्रों को मोहरा बना रहे हैं। पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन दिल्ली में विपक्षी दल की रैली हुई उसके अगले दिन से ही देश में आगजनी की घटनाएं होने लगी हैं।
भाजपा प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छात्रों के कंधे पर बन्दूक रखकर जिस प्रकार से उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने का प्रयास कुछ राजनैतिक दल कर रहे हैं, वो गत रविवार को दिल्ली में भी दिखा और आज आज लखनऊ में भी वैसा ही नजारा रहा। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में किसी भी हिंदुस्तानी नागरिक का चाहे वो हिंदू हो, मुसलमान हो या अन्य किसी भी जाति या धर्म का हो उसके किसी भी अधिकार का हनन नहीं हो रहा है।
पात्रा ने कहा कि जामिया मिलिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय समेत तमाम कालेजों के छात्र पढ़े लिखे हैं, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थपूर्ण राजनीतिक हितों को साधने के लिए इन्हें दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा किये सच्चाई है कि आज सारी राजनीतिक पार्टियां जो विपक्ष में हैं, उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिना किसी तथ्य के एक मोर्चा खोला है।
उन्होंने कहा कि गत शनिवार को राहुल गांधी रामलीला मैदान में एक रैली की थी, लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी खुद को रिलॉन्च करना चाहते हैं। ऐसा क्यों है कि शनिवार को ही राहुल गांधी खुद को पुनः लॉन्च करने की कोशिश करते हैं और रविवार से ही देश में आगजनी लॉन्च हो जाती हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने एआईएमआईएम के असद्दुदीन ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह आजकल हर विषय पर हिंदू, मुसलमान करके देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उसी प्रकार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला भी काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो कहा है कि मुझे किसी को रखने की जरुरत नहीं है, मैं स्वयं ही सभी जाति-धर्म के नाम पर बंगाल को बांट दूंगी।
पात्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी का अधिकार छीनने का नहीं अपितु अधिकार देने का कानून है। किंतु जिस प्रकार शांति और चैन छीनने का काम कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस कर रही है, वो निंदनीय है।
This post has already been read 5430 times!