धरती बेची,पाताल बेचा, संसद में वोट बेचा, अब चुनाव में झामुमो ने टिकट भी बेच दियाः प्रतुल

विधायक शशि भूषण सामड द्वारा झामुमो पर टिकट बेचने के आरोप पर भाजपा ने किया कटाक्ष 

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बेचने के आरोप पर झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है। शशिभूषण सामड ने कहा कि गीता कोड़ा को 6 करोड़ में झामुमो ने चाईबासा की सीट बेच दी थी और इसबार शशिभूषण सामड की सीट को भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने 50 लाख में बेच दिया। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने भी कहा था कि कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों को बेचा था। इससे स्पष्ट हो जाता है कि विपक्षी गठबंधन में सीटों को देने के लिए योग्यता नहीं देखी जाती, बल्कि बोली लगती है। प्रतुल ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेत्तृत्व ने जमीन पर बालू घोटाला किया। पाताल में माइनिंग घोटाला किया। संसद में नरसिम्हा राव की कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए अपना वोट बेच डाला और अब तो हद हो गई जबकि पार्टी के उम्मीदवारों से पैसा लेकर टिकट दिया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि अगर शशि भूषण सामड गलत बोल रहे हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा में दम हो तो उसे सामड पर मामला दर्ज करना चाहिए। प्रतुल ने कहा कि शशिभूषण सामड के इन आरोपों ने भारतीय जनता पार्टी की उस बात को पुख्ता किया जिसमें भाजपा शुरू से झामुमो को खरीद-फरोख्त करने वाला दल बताती रही है।

This post has already been read 5671 times!

Sharing this

Related posts