अमेठी (यूपी) : अमेठी स्थित बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र स्मृति ईरानी के काफी करीबी माने जाते थे और अमेठी लोकसभा चुनावों में स्मृति की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही. घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत स्मृति ईरानी दिल्ली से अमेठी पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजन से मुलाकात की और सुरेंद्र के शव को कंधा भी दिया. सुरेंद्र के बेटे ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जताया है.
सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे. इस दौरान तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. पीएसी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहले से ही मौजूद है.
अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता और स्मृति ईरानी के खास करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय ने आरोप लगाया है कि इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसके पिता की हत्या कराई है.
स घटना के बारे में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमें घटना के अहम सुराग मिले हैं. 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमें विश्वास है कि अगले 12 घंटे में केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. पीएसी की तीन कंपनियां तैनात की गई है. कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है
This post has already been read 7770 times!