सिक्किम उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार वाईटी लेप्चा विजयी

गंगटोक। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार वाईटी लेप्चा गंगटोक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं। विजयी बनने वाले भाजपा के वह दूसरे उम्मीदवार है। आज पहला नतीजा रूम्तेक-मार्ताम निर्वाचन क्षेत्र से आया, जहां से भाजपा उम्मीदवार सोनाम भेंचुंगपा चुनाव जीते हैं। वाईटी लेप्चा ने कुल 2508  वोट प्राप्त किया। गत विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने वाईटी लेप्चा को गंगटोक के लिए उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इस विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने लेप्चा को अपना उम्मीदवार बनाया और अबकी वह चुनाव जीत गए। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रिंजिंग ओंग्मु ने 874, हाम्रो सिक्किम पार्टी के उम्मीदवार भाइचुंग भूटिया ने 579, सिक्किम नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार दिले नामग्याल बर्फुंगपा ने 1498 , सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार सोंग छिरिंग लेप्चा ने 119 और निर्दलीय उम्मीदवार कर्मा येंतेन चांकापा ने 455 वोट प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी ने गठबंधन किया था, जिसके तहत तीन में से भाजपा दो और एसकेएम ने एक सीट से चुनाव लड़ा था। तीनों सीटें भाजपा और एसकेएम गठबंधन जीतने में सफल रहा है।

This post has already been read 13472 times!

Sharing this

Related posts