पार्थ रेखडे की जगह शुभम शर्मा भारतीय अंडर-23 टीम में शामिल

नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे एशिया क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने चोटिल पार्थ रेखडे की जगह शुभम शर्मा को भारतीय अंडर-23 टीम में शामिल किया है। गुरुवार को बांग्लादेश क्रिक शिक्षा प्रोतिष्ठान मैदान में नेपाल के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में पार्थ की दाहिनी उंगली में चोट लगी थी। पार्थ को इस मैच में अपना चौथा ओवर फेंकते हुए छोटी उंगली पर चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी उंगली का स्कैन किया गया। स्कैन में उंगली में फ्रैक्चर निकला। बता दें कि भारतीय टीम ने सौरभ दुबे (26 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाज़ी और सनवीर सिंह तथा अरमान जाफर की पारियों की बदौलत टीम एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में नेपाल को सात विकेट से हरा दिया था। नेपाल को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जो 44.5 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 42 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत को दो अंक हासिल हुए जो ग्रुप ए में ओमान के बाद दूसरे नंबर पर है।

This post has already been read 5769 times!

Sharing this

Related posts