बेंगलुरु । कर्नाटक भाजपा महासचिव और उडुपी-चिक्कमगलुरु निर्वाचन क्षेत्र की सांसद शोभा करंदलाजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में विश्वास मत जीतने पर बधाई दी है। करंदलाजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर उम्मीद जताई कि येदियुरप्पा युवाओं के एक आइकॉन बनेंगे और उन्हें ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में हाथ मिलाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री किसानों और जरूरतमंदों की आकांक्षाओं को पूरा करके राज्य के लोगों को एक भरोसेमंद सरकार देंगे।
This post has already been read 6230 times!