मुम्बई। शिल्पा शेट्टी फिल्मों से तो कई सालों से दूर हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर वे डांसिंग शोज में जज के तौर पर नज़र आती हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने फिल्मों में काम करने के संकेत दिए हैं। हालांकि इस बारे में कुछ साफ संकेत नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उनके पास कुछ फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं। कुछ दिनों पहले उनको एक वेब सीरीज का भी प्रस्ताव मिला था।
1993 में शाहरुख खान के साथ फ़िल्म बाज़ीगर से लांच हुई शिल्पा शेट्टी को पिछली बार 2014 में आई फ़िल्म ढिश्कियाऊं में एक गाने में देखा गया था। इस फ़िल्म से शिल्पा शेट्टी ने फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था। शिल्पा शेट्टी की प्रमुख फिल्मों में आग, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, छोटे सरकार, रिश्ते, इंसाफ, जानवर, लाल बादशाह, बधाई हो बधाई, हथियार, फिर मिलेंगे और धड़कन के नाम शामिल हैं।
This post has already been read 7800 times!