सोनिया से रविवार को मिलेंगे शरद पवार

मुंबई । महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में सरकार गठन पर निर्णायक बातचीत होगी।

पवार सुबह करीब 10 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे। शाम चार बजे वह सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। पिछले तीन-चार दिनों से कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना नेताओं के बीच बैठक हो रही है। मंगलवार को दिल्ली से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और वेणुगोपाल मुंबई आए थे। शरद पवार के नेतृत्व में कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक हुई थी। इसके बाद मंगलवार देररात अहमद पटेल ने शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार कर लिया है। इस मसौदे पर को अंतिम निर्णय के लिए सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पास भेजा गया है। शरद पवार की सोनिया से मुलाकात के बाद मसौदे पर उद्धव ठाकरे की सहमति ली जाएगी।

इसके अलावा सोमवार से संसद का शत्र शुरू होने जा रहा है। पवार सहित अन्य विपक्षी नेता सोनिया गांधी से मिलकर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे।  संकेत मिल रहे हैं कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में पांच साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। कांग्रेस और एनसीपी के दो उप मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना-16, एनसीपी-14 और कांग्रेस के पास 12 विभाग होंगे। कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष होगा। इसी तरह महामंडलों और अन्य समितियों में तीनों दलों की समान भागीदारी होगी।

This post has already been read 6405 times!

Sharing this

Related posts