इंदौर। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 140 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा।शमी (27 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (43 रन पर दो विकेट) ने दूसरे सत्र में दो-दो विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश ने लंच और चाय के बीच 77 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।चाय के ब्रेक के समय लिटन दास (नाबाद 21) क्रीज पर डटे हुए थे।शमी ने चाय के विश्राम से पहले की अंतिम दो गेंद पर मुशफिकुर रहीम (43) और मेहदी हसन मिराज (00) को पवेलियन भेजा। मुशफिकुर शमी की तेजी से अंदर आती गेंद को विकेट पर खेल गए जबकि अगली गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज ने मिराज को पगबाधा किया। मिराज हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्होंने डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। इससे पहले अश्विन दुर्भाग्यशाली रहे जब अजिंक्य रहाणे ने उनकी गेंद पर दो बार कैच छोड़ा। स्लिप में भारत का क्षेत्ररक्षण उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा जिसका खामियाजा अश्विन को भुगतना पड़ा। रहाणे ने उनकी गेंद पर मुशफिकुर और महमूदुल्लाह रियाद (10) के कैच छोड़े। इससे पहले उमेश यादव की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने भी स्लिप में बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक का कैच टपकाया। भारत को हालांकि कोई भी जीवनदान अधिक महंगा नहीं पड़ा। अश्विन ने अपनी गेंद पर दो कैच छूटने के बाद बायें हाथ के मोमीनुल को बोल्ड करके अपनी सफलता हासिल की। मोमीनुल ने सोचा की गेंद बाहर की ओर स्पिन होगी और उन्होंने शाट नहीं खेलने का फैसला किया लेकिन गेंद ने अंदर की ओर आते हुए उनका आफ स्टंप गिरा दिया। अश्विन की गेंद पर जीवनदान मिलने केबाद महमूदुल्लाह इस आफ स्पिनर पर गैरजरूरी शाट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। इससे पहले मोमीनुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उमेश, इशांत शर्मा और शमी ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। पहले घंटे में अतिरिक्त उछाल से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई। टीम में वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस (06) शुरू से ही परेशान दिखे। उमेश की तेजी से अंदर आती गेंद के सामने कई बार वह बेबस नजर आए। उमेश को भी हालांकि गेंदबाजी करते हुए दिक्कत हुई और वह पिच पर डेंजर जोन में जा रहे थे जिसके लिए उन्हें चेतावनी भी मिली। उमेश ने कायेस को तीसरी स्लिप में कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। दूसरी तरफ इशांत ने अपनी लंबाई का फायदा उठाकर अच्छा उछाल हासिल किया। उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (06) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। मोहम्मद मिथुन (11) इसके बाद कप्तान का साथ देने के लिए क्रीज पर उतरे। दोनों ने 11 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा लेकिन इस दौरान सिर्फ 19 रन बने जिससे भारतीय गेंदबाज दबाव बरकरार रखने में सफल रहे। डीआरएस पर अंपायर काल के कारण जीवनदान पाने वाले मिथुन हालांकि शमी की गेंद पर उतने भाग्यशाली नहीं रहे और पगबाधा हो गए जिससे बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन हो गया। बांग्लादेश का चौथा विकेट भी गिर जाता लेकिन उमेश की गेंद पर कोहली मुशफिकुर का मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे।
This post has already been read 7802 times!