सेरेना की अमेरिकी ओपन में रिकार्ड 100वीं जीत, रिकार्ड खिताब के करीब पहुंची

न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में 100वीं जीत दर्ज करते हुए सिर्फ 44 मिनट तक चले मुकाबले में वांग कियांग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना उक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा। छह बार की अमेरिकी ओपन चैम्पियन सेरेना ने चीन की 18वीं वरीयता प्राप्त वांग को 6.1, 6.0 से मात दी। सेरेना ने कहा,‘‘ यह अद्भुत है। मैने जब पहली बार अमेरिकी ओपन खेला, तब मैं 16 साल की थी। मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं 100 मैच खेलूंगी और यहां तक पहुंचूंगी।’’ सेरेना की नजरें मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड पर है। उन्होंने 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को 6.4, 6.4 से हराया। वह अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली उक्रेन की पहली खिलाड़ी है। उसने वीनस विलियम्स और 2017 की उपविजेता मेडिसन कीस को भी इस बार हराया। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कनाडा की बियांका आंद्रिस्कू का सामना बेल्जियम की 25वीं वरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस से होगा। वहीं स्विटजरलैंड की 13वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेंचिच का सामना क्रोएशिया की 23वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच से होगा।

This post has already been read 7041 times!

Sharing this

Related posts