335 अंक उछला सेंसेक्स, निफ़्टी भी 100 अंक तेज

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में शानदार बढ़त दर्ज देकी जा रही है। मार्केट ने तेजी के साथ ओपनिंग की। बीएसई का सेंसेक्स फिलहाल 335 अंकों की बढ़त के साथ 40 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 102.10 अंक या 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 12,024.90 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।बाजार से मिली जानकारी के आधार पर, सोमवार को शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखा गया। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 40,049.59 अंक 335 अंक उछला सेंसेक्स, निफ़्टी भी 100 अंक तेजपर कारोबार कर रहा है। इसमें +335.39 अंक या +0.84 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है। इसी तरह, एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक 12,145.64 अंक (+101.57 अंक या +0.84 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप सूचकांक 15,207.23 अंक (+111.05 अंक या +0.74 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 14,921.11 अंक (+54.07 अंक या +0.36 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 5,027.43 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसमें +40.88 अंक या +0.82 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 40,000 के स्तर को पार कर गया था। एनएसई का निफ्टी भी 12,000 के स्तर को पार कर गया था। हालांकि कारोबार के अंत में बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 39,714 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 23 अंक गिरकर 11,922 के स्तर पर बंद हुआ था। अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में +8.49 फीसदी, पेज इंडस के शेयर +5.93 फीसदी, हीरो मोटोकॉप +5.36 फीसदी और स्पाइसजेट +4.93 फीसदी की तेजी में कारोबार कर रहे हैं, जबकि मनपसंद के शेयर्स -4.96 फीसदी, हेरीटेज फूड -4.77 फीसदी, वीएसटी इंडस -3.73 फीसदी और जीडीएल -3.37 प्रतिशत तक लुढ़क चुके हैं।

This post has already been read 6419 times!

Sharing this

Related posts