मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार में तेज गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.04 बजे 305.27 अंकों की गिरावट के साथ 38,657.99 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 90.60 अंकों की कमजोरी के साथ 11,621.65 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 243.93 अंकों की गिरावट के साथ 38,719.33 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 106.45 अंक टूटकर 11,605.80 पर खुला।
This post has already been read 7148 times!