शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,850 के पार

मुंबई। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आधे घंटे के कारोबार के बाद सुबह साढ़े नौ बजे 88.07 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,680.15 अंक पर रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 25.20 यानी 0.21 फीसदी चढ़कर 11,872.75 अंक पर था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 157.14 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,592.08 अंक पर और निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 11,847.55 अंक पर रहा। बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, एनटीपीसी, मारुति और एचयूएल के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला। वहीं टेकएम, सन फार्मा, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, आरआईएल, एचडीएफसी बैंक और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। विशेषज्ञों के मुताबिक जापान के ओसाका में 28-29 जून को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति की उम्मीद में निवेशकों की धारणा मजबूत होने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिला। इसी बीच शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 106.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 51.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

This post has already been read 8495 times!

Sharing this

Related posts