शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का दौर

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक रुख और विदेशी पूंजी निवेश के बीच एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 230 अंक से अधिक बढ़ा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.79 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 38,363.87 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 68.35 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 11,373.40 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, वेदांता, टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज आटो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक में चार प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं, दूसरी ओर इंफोसिस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और टीसीएस के शेयर में तीन प्रतिशत तक की गिरावट रही। प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 749.74 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 703.02 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे।

This post has already been read 7708 times!

Sharing this

Related posts