रांची : भीषण गर्मी को देखते हुये गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गई है. कक्षा 1 से 3 तक 22 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कक्षा 4 से 8 तक के समय में भी बदलाव किया गया है. कक्षा 4 से 8 तक का सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है.
इससे संबंधित अधिसूचना स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी कर दिया. अधिसूचना जारी कर सभी डीसी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. वहीं सभी डीसी को निजी स्कूलों के संबंध में स्थानीय स्थिति को देखते हुये निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है.
मालूम हो कि बढ़ती गर्मी को देखते हुये और मॉनसून में हो रही देरी के कारण बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है. इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुये अभिभावकों ने जिला प्रशासन से गर्मी छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी.
This post has already been read 9341 times!