नामचीन अस्पताल मुंह देखकर मरीजों को कर रहे भर्ती, लगाम लगाएं सीएम- बाबूलाल

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में नामचीन प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव गरीब मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है. सिर्फ पहुंच वाले लोगों का ही इलाज किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि प्राइवेट अस्पतालों की इस प्रवृति पर विपदा की घड़ी में लगाम लगाएं और जरूरतमंद और बेसहारों को भी प्राइवेट अस्पतालों में जगह दिलाने की कोशिश करें.
जनमानस के बीच जा रहा गलत मैसेज

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मरीजों का कंडीशन नहीं बल्कि मुंह देखकर नामचीन प्राइवेट अस्पतालों में जगह दी जा रही है. साधन संपन्न और पैरवी रखने वाले लोगों को आसानी से बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयां उपलब्ध हो जा रही हैं. अमीर लोग सीरियस मरीजों को एयर एंबुलेंस से बड़े अस्पताल में भी ले जा रहे हैं, लेकिन गरीब मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. इससे जनमानस के बीच गलत मैसेज जा रहा है. मुख्यमंत्री को अविलंब इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

रांची SSP की पहल से 244 कोरोना मरीजों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

देश-दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं?

इससे पहले रांची के घाघरा घाट में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां खत्म होने पर भी बाबूलाल मरांडी ने चिंता जताई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वन विभाग को जिम्मेवार बनाइए. उन्होंने कहा कि लकड़ी के अभाव में अंतिम संस्कार की लाइन में लगे मोक्ष के लिए लाइन लगवा कर और वोटिंग करवाकर आखिर हम देश और दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं.

This post has already been read 4441 times!

Sharing this

Related posts