रांची । राजधानी रांची के मौलाना आजाद कॉलोनी रोड नंबर 9 की रहने वाली लापता छात्रा इरम परवीन रविवार को रामगढ़ जिले के पतरातू में मिल गई है। फेसबुक पर लापता छात्रा की फोटाेे व नंबर पोस्ट करने के बाद पतरातूू की एक महिला ने जानकारी दी थी। इरम लोवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल की नौवीं की छात्रा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
छात्रा इरम 26 अप्रैल को अपने स्कूल से लापता हो गई थी। इस संबंध में उसके पिता डॉ. आफताब ने नामकुम थाने में बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद से ही पुलिस और परिजन उसे इधर-उधर ढूंढते रहे लेकिन कहीं से उसका कुछ पता नहीं चला सका था। रविवार सुबह एक महिला ने आफताब को फोन कर कहा कि उनकी बच्ची उनके पास सुरक्षित है और उसे पतरातु आकर ले जाएं। यह खबर सुनते ही पिता सहित परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा। पिता पतरातूू गए और इरम को घर ले आए।
डॉ. आफताब को उक्त महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले रात में रामगढ़ से पतरातू जाने के रास्ते में रोती हुई यह बच्ची मिली थी। उसने बताया कि घर पर शादी समारोह था इसलिए उसके बारे में ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई। महिला ने छात्रा के घरवालों के फेसबुक पर डाले गए फोटो एवं मोबाइल नंबर का मिलान करने के बाद उसके पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। घर आने के बाद बच्ची फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। इसी बीच उसके मिल जाने की सूचना नामकुम थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस उसे थाना ले गई। जहां से सीडब्ल्यूसी भेजने के बाद उसका मेडिकल जांच कराने और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को परिजनों को सौंपा जाएगा।
This post has already been read 7796 times!