सावन मिलन समारोह में गीत, संगीत और डांस का दिखा जलवा

रांची : पुन्दाग रोड स्थित जग सुमन अपार्टमेंट में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मॉडर्न गानों पर बच्चों ने डांस का दिखाया जलवा

सावन महीने के ग्रीन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया. गीत एवं नृत्य के जरिए महिलाओं और बच्चों ने सबका मन मोह लिया. साथ ही साथ महिलाओं ने सोलो म्यूजिक और क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से सावन महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम में बच्चों ने मॉडर्न गानों पर डांस का जलवा बिखेर कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया.

हरे रंग का रहा खुमारी

कार्यक्रम में महिलाएं हरे रंग की साड़ियां, चुनरी-लहंगा एवं अन्य हरे रंग की परिधान पहन शामिल हुईं. महिलाएं हरे रंग की चूड़ियों और सोलह श्रृंगार में सज-धज कर काफी उत्साहित दिख रही थी. सावन को लेकर महिलाओं ने विशेष रूप से हाथों में आकर्षक मेंहदी रचायी थी. महिलाएं सावन की गीतों पर झूमती भी नजर आई.

सेल्फी का रहा क्रेज

इस अवसर पर खुशनुमा वातावरण के साथ महिलाओं और बच्चों में सेल्फी का खूब क्रेज रहा. उत्साह से लबरेज महिलाओं ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और काफी फोटो खिंचवाई.

आपसी सद्भाव, प्यार और स्नेह कार्यक्रम का मूल मकसद

इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला सिंह ने बताया कि सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन पिछले तीन साल से लगातार आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी मेल मिलाप, प्यार, सद्भाव, स्नेह रखकर कर खुशियों को जीना है. सावन मिलन कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आकांक्षा सिन्हा एवं श्रीमती परिणीता सिन्हा द्वारा किया गया.

इस अवसर पर श्रीमती कजरी गाल, श्रीमती मालती झा, श्रीमती कुसुम मिश्रा, श्रीमती शीला सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे.

This post has already been read 7627 times!

Sharing this

Related posts