फुल्र्टन। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को अमेरिकी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सौरभ को विश्व के 56वें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक ने शिकस्त दी।
सीनसोमबूनसुक ने सीधे सेटों में सौरभ को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-18 से पराजित किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था। सौरभ की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में सौरभ ने हमवतन एचएस प्रणय को मात दी थी। वर्मा ने दूसरी सीड प्रणय को एक रोमांचक मुकाबले में 21-19, 23-21 से हराया था।
This post has already been read 7239 times!
