Social Media :एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करने वाले वे पहले भारतीय व्लॉगर सौरभ जोशी,सलाना कमाई करोड़ में

Dehradun : यूट्यूब पर कई सारे लोग व्लॉग्स बना रहे हैं और पॉपुलर हो रहे हैं। आम जिंदगी को व्लॉग के रूप में पेश कर व्लॉगर्स कई लोगों का दिल जीत रहे हैं। उत्तराखंड के एक ऐसे ही व्लॉगर हैं सौरभ जोशी। इंटरनेट के जमाने में इन दिनों व्लॉगिंग लोगों के बीच खासी प्रचलित हो रही है।

यूट्यूब पर कई सारे लोग व्लॉग्स बना रहे हैं और पॉपुलर हो रहे हैं। व्लॉग्स की दुनिया में सौरभ जोशी एक चर्चित नाम हैं और अपने व्लॉग के जरिए लोगों को उत्तराखंड के बारे में भी अक्सर कई चीजें बताते रहते हैं और वे दुनिया भर में अपने पहाड़ के गांव से लेकर पहाड़ी व्यंजनों को फेमस करते हैं।

Ranchi :नाट्योत्सव का आयोजन राज्य सग्रहालय, होटवार

छठ महापर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं | Chhath Puja | Chhath Mahaparv | 2021

दुनिया भर में यूट्यूब के जरिए देवभूमि की शान बढ़ाने वाले व्लॉगर सौरभ जोशी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। उन्होंने यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं।

विधवा पेंशन के लिए जरूरी नहीं होगा राशनकार्ड : मुख्यमंत्री

एरिया कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर,झारखंड पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन

इसी कड़ी में सौरव जोशी ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करने वाले वे पहले भारतीय व्लॉगर बन गए हैं। सौरभ इनसे हर महीने करीब 20 से 22 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। बीते दिन हल्द्वानी आए सौरभ ने ब्लॉगिंग की दुनिया से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 13018 times!

Sharing this

Related posts