संयुक्त राष्ट्र। सऊदी अरब ने विश्व समुदाय से ईरान पर ‘‘अत्यधिक दबाव’’ बनाने की अपील की है जबकि जबकि तेहरान ने दबाव की इस नीति को असफल करार दिया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री इब्राहिम अल असफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बृहस्पतिवार को विश्व के नेताओं से अपील की कि वे ईरान के वित्तीय संसाधनों में कटौती करें। वहीं, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि इससे सफल बातचीत की सभी संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी। सऊदी अरब ने जोर देकर कहा कि सऊदी तेल संयंत्रों पर 14 सितंबर को किए गए मिसाइल एवं ड्रोन हमले में ईरानी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहस के तीसरे दिन खाड़ी तनाव फिर से सामने आ गया । दो अन्य विरोधी पक्ष शुक्रवार को आमने-सामने होंगे जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
This post has already been read 6537 times!