फ़ूझोउ। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना औपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने चीन के ली जून हुई और लिउ यू चेन की जोड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल मुकाबले में नौ नवम्बर को विश्व की नंबर एक जोड़ी इंडोनेशिया के मार्कस फरनाल्डी गिडिओन और केविन सांज्या सुकामुलजो का सामना करेगी। उल्लेखनीय है कि दूसरे दौर के मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जापान के हिरोयूकी इंडो और यूटा वाटान्बे की जोड़ी को 21-18, 23-21, 21-11 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
This post has already been read 7843 times!