मुंबई। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस के बल पर ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल और अपने व्यवहार की वजह से सबकी चहेती हो चुकी हैं। बता दें कि फैशन के मामले में सारा पुराने दिग्गज सिलेब्रिटीज़ को भी मात दे रही हैं। बता दें कि सारा हमेशा सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मल्टी कलर ड्रेस में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इन तस्वीरों में सारा काफी स्टनिंग दिख रही हैं। हालांकि सारा ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है। वहीं इससे पहले उन्होंने तैमूर अली खान के जन्मदिन पर भी उसे विश करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं, जो काफी चर्चा में भी रही। दरअसल, वह एक तस्वीर में चड्डी में खड़े तैमूर को बड़े ही प्यार से निहारती दिख रही हैं। वहीं वर्कफ्रंट पर वह जल्द ही “कुली नंबर 1” की रीमेक में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ दिखेंगे वरुण धवन भी नजर आएंगे। यह फिल्म मई 2020 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा वह इम्तियाज अली की एक अनाम फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी, जो अगले वैलंटाइंस डे पर रिलीज़ की जाएगी।
This post has already been read 6575 times!