धनबाद। कोयलांचल के बहुचर्चित डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में शुक्रवार को विधायक संजीव सिंह की अदालत में पेशी हुई और बीएसएनएल के नोडल ऑफिसर के बयान को कलमबंद किया गया। सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 जुलाई तय की गयी।रांची हाईकोर्ट के सीनियर वकील बीएन त्रिपाठी ने बचाव पक्ष की ओर से बहस की। गाैरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित निष्पादन करने केे आदेश दिए हैं। इसकेे बाद भी हत्याकांड के दो वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अबतक गवाही तक पूरी नहीं हाे सकी है। उल्लेखनीय है कि नीरज सिंह की 21 मार्च 2017 को सरायढेला में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व डिप्टी मेयर के भाई अभिषेक सिंह ने पत्रकारोंं को बताया कि बहुत जल्द सच की जीत होगी। वहीं, विधायक संजीव के वकील ने बताया कि अभियोजन पक्ष कमजोर पड़ गया है।
This post has already been read 8249 times!