नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां और जादवपुर से सांसद मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। नुसरत जहां ने हाल ही में व्यापारी अनिल जैन से तुर्की में शादी की है, जिसमें उनकी मित्र मिमी चक्रवर्ती भी शामिल हुईं। दोनों बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री हैं और विवाह समारोह के चलते पहले शपथ नहीं ले पाई थीं। मंगलवार को दोनों संसद पहुंची। हाथ में मेंहदी और सेंदूर लगा हुआ था। उन्होंने बांग्ला भाषा में शपथ ली। शपथ के अंत में ‘जय हिन्दी’, ‘जय बांग्ला’ और ‘वंदेमातरम’ कहा। इसके बाद परंपरा के अनुरूप दोनों ने अध्यक्ष ओम बिरला का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए।
This post has already been read 9476 times!
