मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने वजन घटाने वाली दवाओं के विज्ञापन करने से इंकार कर दिया है। समीरा रेड्डी बॉडी शेमिंग के बारे में खुलकर बोलती रही हैं। समीरा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपनी रियल इमेज फैन्स के सामने रखने में यकीन रखती हैं। उन्होंने बताया था कि दूसरी डिलीवरी के बाद उनका कितना वजन बढ़ गया है और किस तरह उन्होंने अपने परिवार में आए इन नन्हें मेहमान का स्वागत किया है।
समीरा को अब तक कई वजन घटाने वाली दवाओं और तरीकों का विज्ञापन करने के ऑफर मिल चुके हैं। हालांकि समीरा इन सभी ऑफर्स को रिजेक्ट करती रही हैं। समीरा ने बताया कि उन्हें एक वजन घटाने वाले दवा के लिए एंडोर्समेंट ऑफर मिला था। उन्होंने बताया, “ मैं वजन कम करने के मामले में खून-पसीना एक करने और सही तरीके के जूतों और तरीकों में यकीन रखती हूं। मैं दवाइयां खाकर वजन घटाने में यकीन नहीं करती हूं और न ही ये सब करती हूं।”
This post has already been read 6955 times!