बेंगलुरु/मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता किच्चा सुदीप खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे। ‘दबंग 3’ को कन्नड़ में डब किया जा रहा है और किच्चा सुदीप ने इसके लिए वॉयसओवर किया है। यह फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल में भी रिलीज हो रही है। फिल्म दक्षिण के 100 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान फिल्म के प्रमोशन के लिये किच्चा सुदीप के साथ बेंगलुरु जाएंगे। फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा और प्रोड्यूसर अरबाज खान भी आ सकते हैं। इस फिल्म में सलमान खान और किच्चा सुदीप के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
This post has already been read 5798 times!