आलिया भट्ट के हीरो बनने के लिए वजन कम करेंगे सलमान खान

मुंबई। सलमान खान इस वक्त दबंग की तीसरी फ्रैंचाइजी में बिजी हैं। फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और विडियोज इंटरनेहैं। वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सलमान के ऑपोजिट डेब्यू कर रही हैं, इस बात को लेकर भी चर्चा है। फिल्म के लिए सलमान ने वजन बढ़ाया है लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में वह दुबले-पतले लुक के लिए वजन कम करेंगे। फिल्म लव स्टोरी है और इसमें आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी। दोनों ऐक्टर्स पहली बार एक-दूसरे के ऑपोजिट नजर आएंगे, यह देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा। बता दें कि पहली बार नहीं जब सलमान ने किसी फिल्म के लिए वजन कम करेंगे। ऐसा उन्होंने अली अब्बास जफर की फिल्म सुल्तान के लिए भी किया था। सलमान जल्द ही दबंग पूरी करके इंशाअल्लाह की तैयारी शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में आलिया ऐक्ट्रेस बनना के लिए स्ट्रगल करती नजर आएंगी वहीं सलमान बिजनसमैन के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

This post has already been read 6568 times!

Sharing this

Related posts