मुंबई। बिग बॉस 13 की लांचिंग के मौके पर अभिनेता सलमान खान की फोटोग्राफर से भिड़ंत हो गई। एक्टर ने स्टेज से यहां तक कह दिया कि अगर वह (फोटॉग्रफर) चाहते हैं तो उन्हें बैन कर दें। लॉन्चिंग के मौके पर होस्ट सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोरदार एंट्री मारी। यह कॉन्फ्रेंस मुंबई के अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर हुई और सलमान यहां मेट्रो से ही पहुंचे। इस दौरान सलमान काफी उत्तेजित नजर आए और उन्होंने फोटॉग्रफर पर आरोप लगाया कि वह हर इवेंट को खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान जब स्टेज की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक फोटोग्राफर उनकी फोटो खींचने के लिए उनके रास्ते में आ गया। सुपरस्टार को यह अच्छा नहीं लगा और स्टेज पर पहुंचते ही वे उस पर भड़क उठे। सलमान ने प्रेस के बाकी लोगों से यह अपील भी की कि उन्हें उस रिपोर्टर को लेकर कुछ फैसला लेना चाहिए। देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला शो के कंटेस्टेंट के रूप में पहले ही कंफर्म हो चुके हैं। इनके अलावा रश्मि देसाई, दलजीत कौर, शिविन नारंग, विवियन दसेना, आरती सिंह और पारस छाबड़ा इस सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं।
घटना की जो वीडियो सामने आई है उसमें सलमान खान फोटोग्राफर्स से कहते दिख रहे थे कि थोड़ा सा तो बैठो करता हूं तुमसे वादा..। तभी वो एक फोटोग्राफर भड़क गए। बकौल सलमान, ‘क्या भाई ये हमेशा तेरा होता है और किसी का नहीं होता है। तुम लोग कितने लोग हो आराम से लोगे को मिलेगा ना फोटो..। रिक्वेस्ट तेरा कभी भी नहीं आता है बेटा। तेरा हमेशा से ये है और किसी का नहीं होता है तेरा ही ये है। तुम लोगों(बाकी मीडिया) को इसके बारे में कुछ करना पड़ेगा। तुम्हें मैं सिंपल आइडिया देता हूं बहुत परेशानी होती है तुम्हें, तो मुझे बैन ही कर देना चाहिए।’
This post has already been read 6318 times!