पुरानी लोकप्रिय फिल्मों के रीमेक और सीक्वल का युग लौट आया है। इन दिनों ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक बनाया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का सीक्वल बनाने का पिछले कई महीनों से चर्चा है। सलमान खान और आमिर खान संयुक्त रूप से फिल्म ‘अंदाज अपना अपना 2’ का निर्माण करेंगे। सलमान ने पहले ही फिल्म को लेकर हरी झंडी दे दी थी। अब आमिर खान ने भी सहमति दी है। फिल्म में युवा हीरोइनों को कास्ट किया जाएगा, जो 50 पार कर चुके अभिनेताओं के साथ रोमांस करेंगी। आमिर के करीबी लोगों ने इसकी पुष्टि की है। फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन अतिथि भूमिका में होंगी। फिल्म के 60 से 70 प्रतिशत दृश्य लिखे जा चुके हैं। फिल्म ‘अंदाज अपना अपना 2’ में कहानी पहली फिल्म से आगे बढ़ेगी। राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की अहम भूमिका थी। यह फिल्म अमर और प्रेम दो लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती है। 25 साल बाद सलमान और आमिर की जोड़ी दोबारा पर्दे पर वापसी करेगी। फिल्म में नायिकाओं के लिए नए चेहरे लिए जाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि 50 साल से अधिक उम्र के हीरो यंग हिराइन को लुभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में बहुत सारी कॉमेडी होगी। हाल के वर्षों में सितारे अपनी वास्तविक उम्र के साथ परदे पर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर चर्चा थी कि रणबीर कपूर और वरुण धवन के साथ बनाया जाएगा। अब आखिरकार सलमान और आमिर ने दिलचस्पी दिखाई है। राजकुमार संतोषी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान आमिर के साथ एक बैठक की थी। आमिर ने अपनी सहमति व्यक्त की थी।
This post has already been read 6986 times!