मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्में अगले साल ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है।
सलमान और संजय लीला भंसाली ने कन्फर्म किया कि उनकी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ वर्ष 2020 की ईद में रिलीज़ नहीं हो रही। इसको देखते हुये अक्षय कुमार ने वर्ष 2020 की ईद में अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के रिलीज़ होने की घोषणा करवा दी। सलमान ने अक्षय की इस घोषणा के बाउजूद एक ट्वीट कर साफ कर दिया कि भले 2020 की ईद में उनकी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ नहीं आ रही, लेकिन वह जरूर आ रहे हैं।
सलमान ने एक और ट्वीट करके संकेत दिया कि ‘किक 2’ अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। सलमान ने लिखा,“इतना मत सोचना मेरे बारे में… दिल में आता हूं…. और ईद पर भी।”
गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अक्षय स्टारर ‘सूर्यवंशी’ और सलमान की ‘इंशाअल्लाह’ 2020 की ईद पर रिलीज़ होने वाली थीं, लेकिन सलमान से संबंधों के चलते अक्षय और रोहित ने ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ को दो महीने पहले खिसका लिया था। खुद सलमान ने ट्वीट करके ‘सूर्यवंशी’ की नई डेट का एलान किया था, जो 27 मार्च 2020 थी और अक्षय – सलमान का क्लैश टल गया था लेकिन अब फिर सलमान और अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं।
This post has already been read 7904 times!