मास्को। अभी तक दुनिया भर में रूसी हैकर्स पर वेबसाइट और संस्थाओं के कंप्यूटर हैक करने का आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बार रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी हैकर्स की शिकार हो गई है। यह जानकारी सोमवार को बीबीसी रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, हैकर्स ने करीब 7.5 टेराबाइट्स डेटा की चोरी कर ली है। ये सारे डेटा बेहद गोपनीय थे। बाद में इन डेटा को अलग-अलग मीडिया समूहों को बांट दिया गया। इस घटना के बाद रूसी राजधानी मास्को में खलबली मच गई है। बीबीसी रशिया के मुताबिक, रशियन इंटेलिजेंस के इतिहास में यह सबसे बड़ी हैकिंग है। विदित हो कि अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की तरह ही एफएसबी भी काम करती है। यह घरेलू खुफिया जानकारी जुटाने के अलावा विदेशों से भी जानकारी इकट्ठा करती है। इसके बाद वह इन डेटा को केजीबी यानी कमेटी ऑफ स्टेट सिक्योरिटी से साझा करती है। केजीबी इन डेटा को रूस के राष्ट्रपति तक पहुंचाती है। बताया जाता है कि एक हफ्ते पहले 13 जुलाई को ओवी1आरयू$ नाम के एक हैकर ग्रुप ने एफएसबी को हैक किया था। इस ग्रुप ने बाद में इन डेटा को एक बड़े हैकिंग ग्रुप डिजिटल रिवोल्यूशन को हस्तांतरित कर दिया। इसके बाद इस ग्रुप ने अलग-अलग मीडिया हाउस को डेटा भेज दिए। इससे पहले साल 2018 में इस ग्रुप ने रशियन रिसर्च इन्स्टिट्यूट के डेटा को भी हैक करने का दावा किया था।
This post has already been read 8306 times!