2022 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में खेल सकता है रूस: वाडा अधिकारी

लुसाने (स्विट्जरलैंड)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि डोपिंग मामले चार साल का प्रतिबंध लगने के बाद भी रूस 2022 मे होने वाले फीफा विश्व कप के क्वॉलिफाइंग मुकाबले खेल सकता है। वाडा की कार्यकारी समिति ने रूस पर एक डोपिंगरोधी प्रयोगशाला से गलत आंकड़े देने के आरोप लगाए और इस कारण उस पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया, जिससे वह तोक्यो ओलिंपिक 2020 और बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक 2022 सहित वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाएगा। वाडा की अनुपालन समीक्षा समिति के अध्यक्ष जोनाथन टेलर ने कहा, ‘चूकि क्वॉलिफायर्स से विश्व चैंपियन तय नहीं होगा इसलिए रूस इसमें भाग ले सकता है। यह फैसला विश्व कप के स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए है।’ उन्होंने कहा, ‘फीफा इसके लिए नया प्रस्ताव ला सकता है।’ फीफा ने इससे पहले कहा था कि वह रूस पर लगे प्रतिबंध के असर की समीक्षा करेगा। रूस ने 2018 में विश्व कप की मेजबानी की थी।

This post has already been read 5858 times!

Sharing this

Related posts