मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच अनुमान से पहले ही व्यापार सौदा हो जाने की उम्मीद से निवेशकों की धारणा को बल मिला। इस कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 70.90 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद निवेशकों की धारणा को बल मिला। ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ अनुमान से पहले ही व्यापार सौदा हो सकता है। बुधवार को रुपया तीन पैसे गिरकर 71.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार के तेजी में खुलने से भी रुपये को मजबूती मिली। इसके अलावा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की नरमी ने भी रुपये को बल दिया। हालांकि विदेशी निवेशकों की जारी निकासी तथा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपये पर दबाव रहा। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 342.40 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।
This post has already been read 7127 times!