मुंबई। शुरुआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 68.59 पर खुला। देश के निर्यात में आठ महीने के बाद गिरावट का असर स्थानीय मुद्रा पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.59 के स्तर पर खुला। जल्द ही शुरुआती कारोबार में यह थोड़ा संभलकर 68.55 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 68.54 के स्तर पर बंद हुआ था। विदेशी कारोबारियों का कहना है कि कमजोर कारोबार, विदेशी मुद्रा की निकासी एवं कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर भी रुपया पर देखने को मिला।
This post has already been read 6412 times!