लौहपुरुष की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजनः डीसी

धनबाद। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा। रणधीर वर्मा चौक पर लौहपुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

लोगों को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।प्रातः 8:00 बजे रणधीर वर्मा चौक से “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ किया जाएगा। रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर होते हुए “रन फॉर यूनिटी” का पुनः रणधीर वर्मा चौक पर समापन होगा। रन फॉर यूनिटी में कक्षा 8 से ऊपर के विद्यार्थी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आम नागरिक, सिविल सोसाइटी, रेड क्रॉस, एनएसएस, सीआईएसएफ के जवान, पुलिसकर्मी, रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।

उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, विद्युत एवं नजारत विभाग की एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया। साथ ही दौड़ के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल की सुविधा, मेडिकल कैंप, पार्किंग व्यवस्था तथा साफ-सफाई का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

This post has already been read 6220 times!

Sharing this

Related posts