दवा व्यवसायी के घर लाखों की डकैती

  • चड्डी-बनियान गिरोह के अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

रांची गोंदा थाना क्षेत्र स्थित माली टोला मोहल्ले में रहने वाले दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर से चड्डी-बनियान गिरोह के सदस्य लाखों का माल लूटकर फरार हो गये। बुधवार देररात चड्डी-बनियान गिरोह के पांच अपराधी घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गये। अपराधियों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर परिवार वालों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद घर में रखे लगभग आठ लाख रुपये के गहने, तीन लाख नकद और घर का कीमती सामान लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर एसएसपी अनीश गुप्ता समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले की छानबीन की। उल्लेखनीय है कि इस गिरोह के सदस्य रात के अंधेरे में चड्डी-बनियान पहनकर और अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। विरोध करने पर गिरोह के सदस्य हत्या करने सेे भी नहीं चूकते हैं।

This post has already been read 9967 times!

Sharing this

Related posts