हाइवे पर वाहन लूटने व शहरों में छिनतई करने वाला गिरोह पकड़ा गया

बिहटा। पुलिस  ने शनिवार को हाइवे पर वाहन लूटने तथा जिले के विभिन्न शहरों में छिनतई करने वाले  अंतरजिला लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़  किया है।एएसपी दानापुर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस गिरोह के सरगना सहित 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर 6 बाइक,8 मोबाइल फोन तथा 19 हजार रुपये नगद बरामद किए  हैं ।गिरफ्तार लुटेरों में मनेर के लोदीपुर निवासी गोलू कुमार,मुकेश कुमार,गजाधर उर्फ गाजर और अजय कुमार तथा ब्यापुर के छोटू कुमार है। बिहटा के एक लूट कांड में मोबाइल सर्विलांस के आधार पर यह गिरोह पकड़ा गया ।बिहटा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि इस गिरोह का उद्भेदन बिहटा थाना लूट कांड संख्या 145/19 के तहत किया गया है।

इन लुटेरों ने एनएच 30 पर ग़ोखुलपुर गांव के पास गत 10 फरवरी 2019 को नौबतपुर के अजवां निवासी व वर्तमान में महादेव स्थान बिहटा में रहने वाला विष्णु कुमार की  हीरो आई स्मार्ट बाइक,8 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन लूट लिया था।पुलिस ने  लूटे गए  मोबाइल फोन के सर्विलांस के आधार पर पहले इस गिरोह के दो लोगों  गजाधर उर्फ गाजर को लोदीपुर से तथा छोटू कुमार को ब्यापुर से  गिरफ्तार किया।इन दोनों की निशानदेही पर सरगना अजय कुमार तथा गिरोह के अन्य लोगों  को पकड़कर 6 बाइक,8 मोबाइल फोन और 19 हजार रुपये बरामद किए  ।

बरामद की गयी बाइक में ग़ोखुलपुर से लूटी गयी आई स्मार्ट बाइक तथा मोबाइल  फोन तथा लुटेरों द्वारा लूट के क्रम में उपयोग किये जाने वाले  5 बाइक शामिल हैं ।  एक वर्ष से जिले में सक्रिय था यह गिरोह  थानाध्यक्ष ने बताया एएसपी दानापुर के नेतृत्व में बिहटा, मनेर और नेउरा ओपी पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने इस गिरोह का उद्भेदन किया है। यह गिरोह करीब एक वर्ष से इस इलाके में सक्रिय था।अपराधियों ने दीघा थाना के पुल के नीचे से एक टी ट्वेंटी बाइक लूटने तथा कई शहरों में मोबाइल फोन व सोने की चेन   झपटने  आदि  की कई घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की  है।उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिन के उजाले में पटना सहित आसपास के जिलों के विभिन्न शहरों में छिनतई तथा रात्रि में  हाइवे पर वाहन लूटने का कार्य करता था।इस गिरोह पर जिले के कई थानों   में मामला दर्ज है।पुलिस पकड़े गए अन्य अपराधियों के  आपराधिक इतिहास तथा जब्त बाइक के  कागजात की छानबीन कर रही है।उन्होंने बताया की इस गिरोह के फरार अन्य 6-7 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

This post has already been read 8373 times!

Sharing this

Related posts