नई दिल्ली। रविवार 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनेचेस्टर में आईसीसी विश्व कप 2019 का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। गुरुवार को नॉटिंघम में आयोजित हुआ भारत-न्यूजीलैंड मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच का महत्व और बढ़ गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने आज मैनेचेस्टर में नेट सेशन का आयोजन किया। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में आयोजित हुए इस सेशन के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में नजर आए। दरअसल पंत जो कि भारत के विश्व कप स्क्वाड के स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं, उन्हें चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया है। हालांकि पंत मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अंगूठे की चोट के चलते सलामी बल्लेबाज धवन को आराम दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धवन की जगह केएल राहुल उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
This post has already been read 8652 times!