रांची। रांची जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल (एसएटीएच )परियोजना की समीक्षा की। सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल नीति आयोग की परियोजना है, जिसके माध्यम से शिक्षा के स्तर के मुख्य संकेतकों जैसे शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों का नामांकन, लर्निंग आउटकम और बीआरपी/सीआरपी के स्कूल भ्रमण की मॉनिटरिंग की जाती है। इससे संबंधित अपलोडेड डेटा की साप्ताहिक समीक्षा की गई, जिसके आधार पर जिले की रैंकिंग की जाती है। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त ने एसएटीएच परियोजना के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
This post has already been read 5879 times!