दिल्ली : सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में वापसी करने का ऐलान किया था. फैंस जहां सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को दोबारा साथ ना देख पाने की वजह से नाराज थे वहीं उनकी खुशी का ठिकाना इस खबर को सुनने के बाद नहीं था. प्रियंका तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही थी और उनके फैंस का ये लम्बा इंतजार खत्म होने जा रहा था.
लेकिन जब उनकी कमबैक फिल्म द स्काई इज पिंक रिलीज हो गई है तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जनता से कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ स्टारर इस फिल्म की तारीफ हर जगह हुई. क्रिटिक्स ने जहां सभी की परफॉरमेंस और फिल्म की कहानी को सराहा वहीं जनता ने प्रियंका की खूब तारीफ की.
This post has already been read 7423 times!