रेनॉल्ट इंडिया की ट्राइबर अब दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर

नई दिल्ली। वाहन कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने सात सीटर बहुउद्देशीय कॉम्पैक्ट वाहन ट्राइबर का दक्षिण अफ्रीका को निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस साल अगस्त में इस वाहन की पेशकश के बाद से घरेलू बाजार में इसकी 20,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री की हैं। रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशन्स कंट्री के सीईओ तथा प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने एक बयान में कहा, ‘‘ट्राइबर की पेशकश के साथ, रेनॉल्ट ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते इस खंड में कदम रखा है। ट्राइबर ने खुद को एक सफलता की अवधारणा के रूप में स्थापित किया है और कार खरीदारों के बीच जबरदस्त स्वीकार्यता देखी है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में 600 ट्राइबर इकाइयों की पहली खेप के निर्यात की शुरुआत की है। मामिलपल्ले ने कहा, ‘‘हम इस विकास की गति को जारी रखेंगे और भारत में ट्राइबर परिवार के आगे बढ़ने के साथ-साथ अफ्रीका के अन्य हिस्सों और सार्क क्षेत्र में निर्यात का विस्तार करेंगे।’’ ट्राइबर में एक लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।

This post has already been read 6262 times!

Sharing this

Related posts