जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना आतंक के खात्मे की दिशा में बड़ा कदम : अमित शाह

गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसला क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के अलावा आतंक के खात्मे की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की सीमापार आतंक के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।

नेशनल सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के मंगलवार को हरियाणा के मानेसर में आयोजित 35वें स्थापना दिवस पर शाह ने कहा कि देश में शांति और विकास के लिए सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है तथा आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप होता है। आतंकवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। देश लंबे समय से आतंकवाद से अभिशप्त है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब पारंपरिक युद्ध नहीं होते। पड़ोसी के प्रायोजित आतंकवाद से देश सदैव से पीड़ित रहा है। इसलिए आतंकवाद के समूल उन्मूलन के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां चिरकालीन शांति स्थापित की जा रही है। शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों की तत्परता से हम अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों की बहादुरी ने दुनिया को आश्चर्यचकित किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने कई मौकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और देश ने आज उनका प्रदर्शन देखा है। इससे सभी के मन में आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से निश्चिततां की भावना आई होगी। उन्होंने कहा, ‘मुश्किल वक्त – कमांडो सख्त’ मंत्र के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान निडरता के साथ देश की सुरक्षा करते हैं।

अमित शाह ने कहा कि देश लंबे समय बाद आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने जा रहा है जिसमें एनएसजी की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश के ऊपर खतरे का आकलन करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का पांचवां रीजनल हब गुजरात में स्थापित किया गया। 2014 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को विभिन्न नई तकनीकों से लैस किया गया। इससे इसकी क्षमता का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है और दूसरे देशों के साथ प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी का आदान-प्रदान अत्यंत सार्थक होता है। शाह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का सहयोग सराहनीय है। एनएसजी के पर्वतारोहियों ने देश का मान ऊंचा किया है।

This post has already been read 6735 times!

Sharing this

Related posts