नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की तरह ब्रॉडबैंड क्षेत्र में बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते अब इसमें भी बदलाव देखने को मिल रहा है और रिलायंस जियोफाइवर ने इसकी शुरुआत कर दी है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर कहा है कि जियो फाइबर कनेक्शन के साथ मिलने वाली इंटरनेट स्पीड पर अब कैपिंग लगा दी गई है। जियो फाइबर में मिलने वाली अपलोड स्पीड की लिमिट अब तय कर दी गई है।
पहले भी अपलोड स्पीड कनेक्शन के साथ मिलने वाली डाउनलोड स्पीड से कम थी। हालांकि अब यूजर्स को इसमें काफी ज्यादा फर्क महसूस हो रहा है। अब जियो फाइबर कनेक्शन के साथ मिलने वाली अपलोड स्पीड ऑरिजनल स्पीड की तुलना में केवल 10 फीसदी ही रह गई है। यानी कि 100 एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान लेने वाले यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड ही मिल रही है।
This post has already been read 7040 times!