मुंबई । इन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 7,000 करोड़ रुपये का नया वर्क कांट्रैक्ट मिला है। यह वर्क आर्डर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमएलआरडीसी) से मुंबई में वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक प्रोजेक्ट (वीबीएसएल) के लिए दिया गया है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की ओर से मंगलवार को बाजार नियामक संस्था को जानकारी दी गई है कि रिलायंस इंफ़्रा कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमएलआरडीसी) की ओर से मुंबई में वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक प्रोजेक्ट (वीबीएसएल) का ठेका दिया गया है। यह ठेका 7,000 करोड़ रुपये में ईपीसी कांट्रैक्ट के तहत मिला है। ऑर्डर दिनांक से 60 माह में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा। कंपनी ने कहा कि इससे वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक से यात्रा का समय घट जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारी कर्ज के बोझ से दबे अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को राहत की बात यह है कि उसे महाराष्ट्र सरकार से एक बड़ा ठेका हासिल हुआ है। सी लिंक एक बड़ी परियोजना है, जिसकी लंबाई 17.17 किलोमीटर है। यह बांद्रा-वर्ली सी लिंक से तीन गुना अधिक लंबी परियोजना है। बांद्रा-वर्ली सी लिंक की लंबाई 5.6 किलोमीटर है।
This post has already been read 9674 times!