नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)-2019 का परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में घोषित कर दिया। इसमें 3.52 लाख अभ्यार्थी सफल हुए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सफल अभ्यार्थियों को बधाई दी है।
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि सीटेट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीबीएसई को रिकॉर्ड 23 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए बधाई। सभी सफल उम्मीदवारों को भी बधाई।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा सात जुलाई को देश के 104 शहरों में आयोजित की गई थी। पहली से पांचवीं कक्षा का शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करने के लिए पेपर-1 प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था। वहीं, छठी से आठवीं कक्षा तक का शिक्षक बनने की पात्रता के लिए पेपर-2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था।
इससे पहले 24 जुलाई को सीबीएसई ने सीटेट जुलाई 2019 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी थी। उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका की ओएमआर सीट को सीबीएसई ने सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था।
This post has already been read 7509 times!