मुंबई। इसी सप्ताह अमिताभ बच्चन ने लखनऊ में शुजित सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग शुरु की और शुक्रवार को इस फिल्म से बच्चन का गेटअप सोशल मीडिया पर आ गया। इस गेटअप में बच्चन वयोवृद्ध मु्स्लिम के अंदाज में नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि बच्चन का ये लुक न तो खुद उन्होंने रिवील किया और न ही फिल्म की टीम ने ये लुक रिवील किया। यूनिट ने ये लुक रिवील होने पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि किसी की गलती की वजह से ये लुक लीक हो गया। माना जा रहा है कि किसी ने सेट पर चुपके से अपने मोबाइल से ये फोटो खींचकर वायरल कर दिया। ये लुक आउट होने के बाद यूनिट ने शूटिंग के दौरान मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। शुजित सरकार की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार आयुष्मान खुराना काम कर रहे हैं। अभी फिल्म में आयुष्मान की हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है। ये फिल्म अगले साल मार्च या अप्रैल तक रिलीज होने की संभावना है। शुजित इस फिल्म के अलावा विकी कौशल के साथ शहीद उधम सिंह की जिंदगी पर बायोपिक बना रहे हैं।
This post has already been read 9306 times!