आरबीआई ने आरटीजीएस से रकम भेजने का समय शाम 6 बजे तक बढ़ाया, 1 जून से मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्ली। आम आदमी को राहत देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है। यह व्यवस्था एक जून से प्रभावी होगी। आरबीआई ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बता दें कि फिलहाल आरटीजीएस के जरिए शाम साढे चार बजे तक ही धन अंतरण (रकम भेजने) की सुविधा है. रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) व्यवस्था के तहत पूंजी हस्तांतरण (ट्रांसफर ) का काम तुरंत-तुरंत होता है।
आरटीजीएस  क्‍या और कैसे करता है काम 
आरटीजीएस का उपयोग मुख्यत बड़ी राशि के हस्तांतरण के लिए होता है. इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है।
आरबीआई ने अधिसूचना में कहा है कि उसने आरटीजीएस में ग्राहक लेनदेन के लिए समय को शाम साढे चार बजे से बढ़ाकर 6 बजे करने का फैसला किया है. आरटीजीएस के तहत यह सुविधा एक जून से मिलेगी।
आरटीजीएस के अलावा  पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजने का एक अन्य लोकप्रिय माध्यम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) है. इसमें हस्तांतरण के लिए न्यूनतम और अधिकतम पैसे की सीमा नहीं है।

This post has already been read 10165 times!

Sharing this

Related posts