रवि किशन ने पीएम मोदी से गोरखपुर में एनएसडी केंद्र खोलने का किया आग्रह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर गोरखपुर में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भोजपुरी स्टार रवि किशन ने उनसे आग्रह किया कि गोरखपुर (उप्र) पूर्वान्चल का प्रमुख शहर है, जो उत्तराखंड और बिहार के निकट है। गोरखपुर में इस विद्यालय की स्थापना होने से पूर्वांचल के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड और बिहार के कलाकारों को दिल्ली अथवा पुणे नहीं जाना पड़ेगा। उनको अपने राज्य के समीप ही अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा तथा साथ ही गोरखपुर में अन्य साहित्यिक और कलात्मक प्रवृत्तियां विकसित होंगी। इससे यहां के लोगों को कला और संस्कृति को करीब से समझने का अवसर प्राप्त होगा। रवि किशन ने पीएम को दिए अपने आवेदन में कहा कि एनएसडी का केंद्र खुलने से पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। पूर्वांचल में कला के विकास की अपार सम्भावनाएं हैं। यहां के युवा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से निर्वाचित होने के बाद से रवि किशन ने देशहित के कई मुद्दों को संसद में उठाया है। वर्तमान में शीतकालीन सत्र में भी पिछले दिनों प्रश्‍नकाल में रवि किशन ने देश में कलाकारों की डेटाबेस से संबंधित सवाल केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल से पूछा था।

This post has already been read 7564 times!

Sharing this

Related posts