नई दिल्ली। उद्योगपति रतन टाटा ने इंस्टाग्राम अपना अकाउंट बनाया है। अपने पहले पोस्ट में ही रतन टाटा ने अपने चाहने वालों के सवाल का जवाब एक तस्वीर के साथ दिया है। इस तस्वीर में रतन टाटा काले रंग का सूट पहने हैं।
अपने पहले पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा है कि मैं इंटरनेट को ब्रेक करने के बारे में नहीं जानता हूं, लेकिन मैं आप सबके साथ इंस्टाग्राम पर जुड़कर काफी रोमांचित हूं। काफी लंबे समय के बाद पब्लिक लाइफ से अनुपस्थित रहने के बाद मैं यहां पर अपनी कहानी साझा करने और कुछ नया करने को लेकर रोमांचित हूं। यह बेहत ही खास और दिलचस्प समुदाय है।
रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर आने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उनके पहले इंस्टाग्राम पोस्ट को तकरीबन 1.79 लाख लोगों ने लाइक किया है। रतन टाटा का स्वागत करते हुए लोगों ने लिखा कि आपका स्वागत है सर। जबकि एक यूजर ने लिखा सर आप इंटरनेट को तोड़ दीजिए।
This post has already been read 7661 times!